NEET या JEE की परीक्षा में बेहतर करने के लिए, हर प्रकार की शिक्षा जैसे - व्यवसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ANM, GNM, BA, BSc, BCom, Bed, Dled, MA, MSc,MCom, BJ, LLB इत्यादि में नामांकन के लिए विश्वसनीय सलाह
23 अक्टूबर 2010
हर छात्र का भी होगा विशिष्ट पहचान नंबर
राजकेश्वर सिंह, नई दिल्ली । छात्र चाहे किसी प्राइमरी कक्षा का हो या फिर उच्च शिक्षा में किसी भी स्तर की पढ़ाई कर रहा हो, सबकी एक विशिष्ट पहचान होगी। इसके लिए छात्रों को एक विशिष्ट पहचान (यूनीक आईडी) नंबर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पढ़ाई के दौरान एक से दूसरे शिक्षण संस्थान में दाखिला लेने या फिर पढ़ाई छोड़ने पर उनकी पढ़ाई का लेखा-जोखा रखने के लिए उनकी मार्कशीट व सर्टिफिकेट पर भी यूनीक आईडी नंबर दर्ज होगा। सूत्रों के मुताबिक विशिष्ट पहचान नंबर दिए जाने में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कई फायदे नजर आ रहे हैं। हर छात्र के पास विशिष्ट पहचान नंबर होने से पूरी पढ़ाई के दौरान उसकी एक अलग पहचान तो होगी ही, साथ ही जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी देश में कुल छात्रों का पूरा लेखा-जोखा रखा जा सकेगा। मार्कशीट, सर्टिफिकेट और स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र में भी विशिष्ट पहचान नंबर दर्ज होने से छात्र के बारे में कभी भी कोई जानकारी हासिल की जा सकेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें