NEET या JEE की परीक्षा में बेहतर करने के लिए, हर प्रकार की शिक्षा जैसे - व्यवसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ANM, GNM, BA, BSc, BCom, Bed, Dled, MA, MSc,MCom, BJ, LLB इत्यादि में नामांकन के लिए विश्वसनीय सलाह
05 अक्टूबर 2010
गंगा पार भी होगी कानून की पढ़ाई
कानून की शिक्षा अब गंगा और कोसी के कछार में रहने वाले हर लोगों के लिए नवगछिया में सुलभ हो रही है। जहां कटिहार से लेकर खगडि़या तक तथा गंगा किनारे से लेकर कोसी पार तक के लोगों के लिए यह शिक्षा अब काफी आसान हो जायेगी। नवगछिया शहर के बीच शोभा देवी सर्राफ विधि महाविद्यालय की स्थापना हो चुकी है। जहां सत्र 2010-11 के लिए नामांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इस विधि महाविद्यालय में तीन साल तथा पांच साल के लिए डिग्री कोर्स की पढ़ाई होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें