29 अक्टूबर 2010

बिना स्कूल गए आप ले सकते हैं 12 वीं की डिग्री

भागलपुर : अगर आपने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है और आप 12वीं करना चाहते हैं तो बिना स्कूल गए भी आप अपनी पढ़ाई चालू रख सकते हैं। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपेन स्कूल के तहत यह संभव है।

वैसे तो पढ़ाई की यह व्यवस्था 20 वषरें से चालू है। लेकिन बहुत लोगों को इसका पता नहीं है। शिक्षा की इस व्यवस्था को लोकप्रिय बनाने के लिए टीएनबी कालेजिएट स्कूल प्रशासन ने पहल की है। आठवीं के बाद बिना स्कूल आए भी नौवीं से पढ़ाई की चाहत रखने वालों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। ऑन लाइन नामांकन लेकर आप नौवीं से अपनी पढ़ाई चालू कर सकते हैं। नामांकन के लिए आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। साथ ही घर बैठे सारी किताबें उपलब्ध हो जाएंगी। इंटरनेट पर लॉग ऑन कर आप नामांकन ले सकते हैं। टीएनबी कालेजिएट के प्राचार्य डॉ. राधेश्याम राय ने बताया कि इस दूरस्थ शिक्षा को लोग भुल चुके थे। इसके लिए उन्होंने जागरूकता अभियान चलाया है। नौवीं में नामांकन लेने पर एक हजार का खर्च आता है। इसमें से पांच सौ रुपए की पुस्तकें मुहैया कराई जाएगी। एनआईओएस के नाम से मानव संसाधन विभाग भारत सरकार की इस शिक्षा व्यवस्था से 12 वीं तक की डिग्री आसानी से ली जा सकती है। प्राचार्य डॉ. राय ने बताया कि इस बार उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक से बात कर इसे विकसित करने का प्रयास किया है। परिणामस्वरूप अब तक 20 छात्रों ने दसवीं की पढ़ाई फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह शिक्षा वैसे छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है जो स्कूल नहीं आ सकते है,ं लेकिन पढ़ाई को इच्छुक हैं। भागलपुर जिले के दस स्कूलों को इसका परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसमें होली फैमिली स्कूल, माउंट असीसि, सरस्वती विद्या मंदिर चंपानगर, मारवाड़ी पाठशाला, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, जगदीशपुर व इंटर स्कूल नवगछिया शामिल है। प्रथम ऑन लाइन प्रवेश की तिथि एक मार्च से 31 अगस्त व दूसरी एक सितंबर से 28 फरवरी है। इसकी परीक्षा साल में दो बार अप्रैल- मई व अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें