भागलपुर । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएन दुबे ने शुक्रवार को एक नया आदेश जारी किया। इस आदेश में उन्होंने सभी कॉलेज के प्राचार्यो, सभी विभाग के अध्यक्षों व कोर्स समन्वयकों को कहा है कि वे अपने स्तर से छात्रों की समस्याओं का निराकरण करें। समस्या का निदान नहीं होने व विवि स्तर से इसका निदान होने के स्थिति में प्राचार्य, कोर्स समन्वयकों व विभागाध्यक्ष स्वयं विश्वविद्यालय आकर उनसे मिलकर समस्याओं को रखें। सीधे तौर पर छात्रों को विश्वविद्यालय नहीं भेजे।
अपने नये आदेश में कुलपति डॉ. दुबे ने कालेज, विभाग के शिक्षकों को भी सीधे तौर पर मिलने पर रोक लगा दी है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि वे अपने प्राचार्य, विभागाध्यक्ष के जरिये ही अपनी समस्याओं को रखें। कुलपति ने कहा विवि का कार्य ही छात्र हित को ध्यान में रखना है। वे छात्र हित को सर्वेपरि मानते हैं। इसलिए जो भी कार्य वे करते हैं छात्र हित में ही करते हैं। शुक्रवार को यह जानकारी विवि के पीआरओ डॉ. इकबाल अहमद ने दी।
विदित हो कि कई कॉलेज व विभागों के छात्र समस्याओं को लेकर सीधे विवि. चले आते हैं और यहां आकर हंगामा करते हैं। सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में हुए हो हंगामे के बारे में कुलपति को जानकारी मिली थी कि कुछेक शिक्षक ही हंगामे का बढ़ावा दे रह हैं। इसलिए उन्होंने यह आदेश जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें