29 अक्टूबर 2024

नवगछिया: मिथुन यादव हत्या कांड के फरार अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

नवगछिया: मिथुन यादव हत्या कांड के फरार अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थानांतर्गत प्रोपर्टी डीलर मिथुन यादव हत्या कांड में फरार चल रहें अभियुक्त ने पुलिस की कारवाई और दबाव के कारण व्यवहार न्यायालय नवगछिया में आत्मसमर्पण कर दिया। 
बताते चलें कि दिनांक-08.03.24 को नवगछिया आदर्श थानांतर्गत मकंदपुर चौक के पास एन0एच0 31 पर कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा प्रोपर्टी डीलर मिथुन यादव (पिता-श्रीकांत यादव) सा0-लक्ष्मीपुर थाना-इस्माइलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया आदर्श थाना कांड सं0-80/24 दिनांक-09.03.24 धारा-302/387/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कांड के उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त के विभिन्न ठिकानों पर निरंतर छापामारी किया गया। पुलिसिया दबाव बढने के कारण कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 1. मिठ्ठु झा उर्फ सागर कुमार पे०-पप्पु झा उर्फ सुबोध झा सा०-कटरिया थाना-कुर्सेला जिला-कटिहार मंगलवार दिनांक-29.10.24 को व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे माननीय न्यायाधीश महोदय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 
पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा के अनुसार दिनांक 01.09.24 को मिठ्ठु झा के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था। शेष अभियुक्त जयचंद्र कुमार के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. राहुल यादव को असम से 2. अजीत यादव को पश्चिम बंगाल से 3. रंजन यादव को बिहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया एवं 4. सजायाफ्का छोटु यादव को इस कांड में रिमांड किया गया है। इसके अलावा 
मिठ्ठु झा का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। जिसके तहत नवगछिया थाना कांड सं0-87/24 दिनांक-17.03.24 धारा-30 (ए) एवं कटिहार जिला एवं पुर्णिया जिला से संपर्क कर इसका आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

27 अक्टूबर 2024

टीएमबीयू के छात्र दरबार में 121 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

टीएमबीयू के छात्र दरबार में 121 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

भागलपुर। शनिवार को टीएमबीयू के सीनेट हॉल में आयोजित छात्र दरबार में 121 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी। कार्यक्रम में 137 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें पीजी के सात पेडिंग व यूजी के पांच पेडिंग रिजल्ट, उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के तीन मामले व अंकपत्र से जुड़े एक मामले शामिल हैं। 
मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।

23 अक्टूबर 2024

बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा की तैयारी शुरु, परीक्षा फॉर्म 30 तक

बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा की तैयारी शुरु, परीक्षा फॉर्म 30 तक


नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी गई है। इसके लिए परीक्षा फॉर्म 24 से 30 अक्टुबर तक कार्यालय में जमा लिया जायेगा।